तूने ही तो सिखाया
तूने ही तो सिखाया
तू जो रूठा,
लगा कहीं कुछ छूटा
तू जो छूटा,
लगा कहीं कुछ टूटा
ऐ दोस्त तूने ही तो सिखाया, विश्वास पर विश्वास करना
तूने ही तो सिखाया, खुद से प्यार करना
तूने ही तो सिखाया, जमाने से लड़ना
तूने ही तो सिखाया, दिल में कुछ भी ना रखना
तूने ही तो सिखाया, सबको अपना समझना
तूने ही तो सिखाया, मुश्किलों में धैर्य रखना
तूने ही तो सिखाया, परमात्मा पर भरोसा करना
तूने ही तो सिखाया, खुशी को खुशी से जीना
तूने ही तो मुझको था मुझसे मिलाया,
अब ऐसा क्यों, जो तू इतना मुरझाया I
जानते हैं सुकून तुझे भी नहीं,
दिल में तेरे भी उमड़ रहे हैं सवालात कई
क्योंकि, तेरी मुस्कुराहट में अब वो बात नहीं।
जाने किस भ्रम का शिकार है तू, ऐ दोस्त
तेरे इस भ्रम की दवा, नहीं है मेरे पास
पर जिंदगी में मेरी, तू सबसे है खास।
कोई खता हमसे हुई, तो माफ करना तू
बस अपने दिल को साफ करना तू
मेरी जिंदगी का है, अनमोल मोती तू
अंधकार में है, उम्मीद की ज्योति तू
हमेशा रहेगा तू मुझ में बसा
चाहे तू हो जा जितना खफा,
मेरे दिल से दुआ निकले ये, हर दफा
तू जहां रहे, खुश रहे सदा
दिल से लव यू , ऐ दोस्त
