STORYMIRROR

Mahak Garg

Others

3  

Mahak Garg

Others

तू है मेरी लाडली

तू है मेरी लाडली

1 min
326

तूने मुझसे जन्म लिया है

तू मेरे ऑंगन मे खेली

तू मेरे ऑंचल में झूली

तू है मेरी लाडली


तूने माॅं होने का एहसास दिलाया

तू है अपने पापा की परी

तू है दादा-दादी की प्यारी

तू है मेरी लाडली


मैने तुझे चलना सिखाया

तूने मुझे शिक्षिका बनाया

तुझसे चेहरे पर मुस्कान हमारे

तू है मेरी लाडली


तू मेरी आँखों का तारा

तुझसे जीवन खुशहाल हमारा

तू यूॅं ही मुस्काए हर घड़ी

तू है मेरी लाडली


तू भले ससुराल चली जाए

तू भले एक माॅं बन जाए

तू रहेगी मेरी नन्ही सी जान

क्योंकि तू है मेरी लाडली


कितनी भी चाहे तू बडी हो जाए

चाहे इस घर को अलविदा कह जाए

ज़माना भले कहे तुझे पराई

पर तू हमेशा रहेगी मेरी लाडली 


Rate this content
Log in