STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

तुम्हारा इंतज़ार है !

तुम्हारा इंतज़ार है !

1 min
241

इंतज़ार है मुझे 

कि कभी तो मेरे 

इंतजारो की सीमाए..


बढ़कर तुम्हे छू ही

लेंगी और तुम्हे मेरे 

इंतज़ार का एहसास 

होगा...


तब तो तुम चुपके 

से आगे बढ़कर मेरा 

हाथ थाम ही लोगी...


और मेरे बिखरे सपनो 

को समेट कर उनमे 

रंग भर ही दोगी...

  

इंतज़ार है मुझे 

जब तेरे दिल की 

धड़कन भी मेरे 

दिल की तरह ही 

धड़केंगी... 


और फिर हम होंगे 

सदा-सदा के लिए 

एक दूजे के साथ-साथ !


Rate this content
Log in