STORYMIRROR

Manu Sweta

Others

4  

Manu Sweta

Others

तुम और मैं

तुम और मैं

1 min
496

मैं और तुम

तुम और मैं

बस यूं ही बने रहे

मैं से तुम

तुम से मैं

तक का फासला

कुछ कम न था।


तुम पर्वत से

अड़े रहे अपने

झूठे अभिमान में

और मैं

हवा सी कोमल

उड़ती रही आसमान में


तुम कभी मैं

न बन पाए

और मैं कभी तुम

न बन पाई

बस ये छोटी सी

दूरी थी

जो तय करनी थी

हम दोनों को

तुम अड़े रहे

खोखले दिखावों पर

और मैं मरती रही

समाज की देहरी पर


याद नहीं

हमने कब हम

बनने की कोशिश की थी

हम तो बस

एक दूसरे की

कमियों को

गिनाने में ही लगे रहे

और


इस समाज ने

हम दोनों के लिए

एक दायरा तय कर दिया

स्त्री और पुरुष का

विचार और विमर्श का

दुख और हर्ष का

अनुभव और स्पर्श का

और आज भी हम दोनों

ये दूरी तय करने में

लगे हुए है

शाम से सहर तक

गाँव से नगर तक

जीत से हार तक

और न जाने

कब तक??



Rate this content
Log in