STORYMIRROR

Jaya Tagde

Others

3  

Jaya Tagde

Others

टूटे सपने

टूटे सपने

1 min
340


सीमा जब सीमा लांघे

मर्यादा तक ललकारे


इबादत से

तिजारत तक

आस्था से

कामना तक

सरहदों का डेरा

 

सीमा जब सीमा लांघे

मर्यादा तक ललकारे


दहलीज़ से

श्रीतिज़ तक

घात लगाए बैठा

शिकारियों का मेला


सीमा जब सीमा लांघे

मर्यादा तक ललकारे


कश्मकश में पढ़ जाए

सपनो में सपना सँजोये

जब सपना हकीकत बन जाये


सीमा तब सीमा लांघे

मर्यादा तक ललकारे


Rate this content
Log in