STORYMIRROR

Shafali Gupta

Others

3  

Shafali Gupta

Others

तस्वीर और याद

तस्वीर और याद

1 min
445

तस्वीर क्या है तस्वीर एक याद है हर तस्वीर को 

कैद कर लेते है हम फ्रेम में ताकि जो लोग छोड़ कर 

चले गए हैं उन्हें याद करते रहे हर पल हर क्षण अपनी

जिन्दगी के आईने के फ्रेम में।


बचपन से लेकर जवानी तक तस्वीर हमें याद दिलाती है

कि हम क्या थे अब क्या हो गए, पहले कितने मासूम थे

अब जमाने के साथ चलते चलते मतलबी हो गए।


मन करता है तस्वीर हमें अंदर वापिस ले ले और हम

वापिस चले जायें बचपन के भोले पन के आंगन में

जहाँ माँ की डांट और प्यार भरी बातें थी पापा से जिद 

पूरा करवाने की आदतें थी।


लेकिन गया हुआ समय नहीं लौटायेंगे दोस्तों

बचपन चला गया अब नहीं आयेगा वापिस

बस एक तस्वीर में कैद हो गई है सब यादें 

तस्वीर ही याद दिलाती रहेगी हमें सारी समय की बातें 



Rate this content
Log in