तर्जनी पर खिलता रंग
तर्जनी पर खिलता रंग

1 min

506
उंगली पर लगी हुई स्याही
पहचान होती है गर्व की
स्वाभिमान का
देश को एक मजबूत लोकतंत्र
और स्वयं को उस लोकतंत्र का संबल
बनाने के लिए
प्रतीक्षारत अठारह वर्ष
एक अनुभव देते हैं
जो उम्र की परिपक्वता का
कारक होता है.
हमारा स्वाभिमान ही एक दिन
बनता है देश का सम्मान
हमारी तर्जनी पर रंग दिखाती यह स्याही
है इसी का प्रमाण.