STORYMIRROR

अच्युतं केशवं

Others

3  

अच्युतं केशवं

Others

तमस की काली कारा तोड़

तमस की काली कारा तोड़

1 min
224

तमस की काली कारा तोड़स्वर्णकण खचित नील परिधान

धरेप्राची से प्रकटी उषाअंक में शिशु सूरज बलवान

-

विहग उड़ चले नीड़ निज छोड़संग पाथेय आस-विश्वास

समूची पृथ्वी पर अनुगूँज

कर्म से भाग्य बनेगा दास

नभ में हो ऋतावरी खड़ीबताती ऋत के पन्थ तमाम

अरे!प्राची से प्रकटी उषाअंक में शिशु सूरज बलवान

-

अकर्मठता आलस्य प्रलाप

बुरे सपनों का होता शमन

हुई जड़ पर चेतन की विजय

विभागण करते पश्चिम गमन

सुनहले रथ पर हो आरूढ़जगत का करती नित कल्याण

अरे!प्राची से प्रकटी उषाअंक में शिशु सूरज बलवान

-

विश्वारा ने फूँका शंख

जगा जग तंद्रित-निद्रित-सुप्त.

संग ले भीनी जीवन गंध

सुवासित पवन बहे उन्मुक्त.

अभय मुद्रा में ज्योतिष्नातवामकर अरुण केतु को थाम

अरे!प्राची से प्रकटी उषाअंक में शिशु सूरज बलवान



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை