STORYMIRROR

Devendra Singh

Others

4  

Devendra Singh

Others

तमाशा देखिए

तमाशा देखिए

1 min
394

आइए तुम भी तमाशा देखिए

बात से बनते बताशा देखिए


आमजन आदर्श जिनको मानता

महफ़िलों में उनकी भाषा देखिए


मर रहा है आदमी बिन कौर के

मिल रही झूठी दिलासा देखिए


धीरे-धीरे छट रहीं थीं बदलियां

बढ़ चला फिर से कुहासा देखिए


धन कुबेरों पर न आई आंच कोई

विप्र का होता खुलासा देखिए


आस अच्छे दिन की धूमिल हो गयी

बढ़ चली फिर से हताशा देखिए


गैस नाले से यहां बनने लगी

स्वप्न में इसरो ओ नासा देखिए।


Rate this content
Log in