STORYMIRROR

Dr Lalit Upadhyaya

Others

4  

Dr Lalit Upadhyaya

Others

तिरंगे में लिपटे वीर शहीद

तिरंगे में लिपटे वीर शहीद

1 min
613

तिरंगे में लिपटे वीर शहीद जो लेटे है,

गर्व है हमको यह हिंदुस्तान के बेटे है।

शहादत उनकी बेकार नहीं जाएगी,

देश को उनकी वीरता सदा याद आएगी।

वायुवीरों की एयर स्ट्राइक ने बदला ले लिया,

सबूत तुम मांगते रहो दिल से हिंदुस्तान कह दिया।

सैनिकों की देशभक्ति के हम कायल है,

आज भी छदम युद्ध में सैंकड़ो घायल है।

देश हर बार वंदे मातरम कहेगा,

संभल जाओ गद्दारों तुम्हें अब नहीं सहेगा।।


Rate this content
Log in