तड़प तेरे मिलन की
तड़प तेरे मिलन की
1 min
130
तू मेरा और मै हूं तेरी,
जाने ये दुनिया सारी,
तेरे मेरे प्यार की चर्चा,
हो रही है वृज़ में भारी।
मुरली बज़ा के, मुझको बुला के,
नींद उड़ाता है मेरी,
रात भर सपनों में आकर,
तड़प बढ़ाता है तू मेरी।
तेरा मुख देखने को तरसे,
हर पल आंखे मेरी,
क्युं छूप जाता है बलमा,
दिखा दे सूरत तेरी।
तेरे बिना चैन न आवे,
प्यास बढ़ाता है मेरी,
पास आज़ा मेरे श्याम तू
मिलन की तड़प लगी तेरी।
मै हूं तेरी प्रेम दिवानी,
इच्छा पूरी कर दे मेरी,
"मुरली" छेड़कर नचा दे मुझको,
रास लीला में तेरी।
