STORYMIRROR

Neha Yadav

Others

2  

Neha Yadav

Others

सवेरा

सवेरा

1 min
193

सूरज की लाली, और चिड़ियों कि चहक

एक नई सुबह की शुरुआत होती है

मां के भजनों से जब घर आंगन महक उठता

मंदिर की घंटियां जब एक सुर में आवाज करती हैं

एक नई सुबह की शुरुआत होती है

मन की पवित्रता बहुत लुभावन होती है

जब मां आरती की थाल लेे हमारी रक्षा की दुआ करती है

ऐसी खूबसरत सुबह किसे ना लुभाती

ऐसी प्यारी आवाज किसे ना भाती

बड़ों के आशीर्वाद से ही तो अपनी

एक नई सुबह की शुरुआत होती है


Rate this content
Log in