सुनो उर्वशी
सुनो उर्वशी

1 min

207
कौन रूपसी है
जिसने योगी का मौन
वाचाल बनाया
व्यंग्य की धार
और तल्ख अंदाज़
के लिए ख्यात
तपते सूरज का ताप
रिमझिम फुहार
प्यार की मनुहार
रुनझुन तान बनाया
सुनो उर्वशी!
इतना आसान नहीं है
इस हठी ऋषि को संभालना
अब भी लौट जाओ।