STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

सुकून कब मिला

सुकून कब मिला

1 min
214

टेंशन से भर गई है जिंदगी

इतवार कब आया कब गया

पता ही नही चलता

मौज मस्ती तो अब ख्वाब

बनकर रह गयी

दिन छुट्टी का कैसे गुजर जाता है

पता ही नही चलता

काम इतने होते है कि

करते-करते थक से जाते है

वो बचपन ही था जब कुछ

पल सुकून के मिलते थे

थोड़ा सा खेलना और मौज

मस्ती हो जाती थी

समझदार जब से हुए है हम

बोझ जिम्मेदारियो का

बढ़ता चला गया

कब सोमवार आया, कब बुधवार या

फिर कब इतवार

कुछ अंदाजा ही नही रहता

दिन हफ्ते और महीने गुजरते जा रहे है

सुकून कब मिला था

आखिरी बार याद नही


Rate this content
Log in