सर्जीकल स्ट्राइक
सर्जीकल स्ट्राइक
हम ग़लती करके
खुद पछताते हैं
यह हमारे अनुभवों
को दर्शाते हैं !
क्या जरुरत थी
किसी गुप्त
योजनायों को
सार्वजानिक
करने की
ढोल बजाके
विश्व को बताने की ?
हमने सर्जिकल
स्ट्राइक कर डाला !
आतंकियों के
छक्के छुड़ा डाला !
लीजिये आप तो
अपने गालों की
लाली और दर्द छुपाना
चाहते हैं !
पर कुछ सुतुर्मुर्ग
आपके जख्मों को
देखकर
हँसी उड़ना
चाहते हैं !!
उन्हें यह भी
ना ज्ञात है
भेद अगर खुल
जायेगा यदि
दुश्मनों के हाथ
लग जायेगा !
फिर सैन्य
गतिविधियों
का राज
खुल जायेगा
यह बातें सब
बेकार है
यह नहीं
कथमपि नहीं
सूचना का
अधिकार है !!
