STORYMIRROR

मोहनजीत कुकरेजा (eMKay)

Others

2  

मोहनजीत कुकरेजा (eMKay)

Others

सोचना ठीक नहीं...

सोचना ठीक नहीं...

1 min
363

सोचना, सोचना,

और सोचना...

बस सोचना ही सोचना ।


कभी सोचती हूँ -

क्या सोचती हूँ,

कभी सोचती हूँ -

क्यों सोचती हूँ,

और कभी सोचती हूँ -

किस के बारे में सोचती हूँ !


ख़ैर...! यह मानती हूँ

कि मैं बहुत सोचती हूँ ।


सोचती हूँ...

फ़ुर्सत में बैठकर

सोचूँगी कभी

मैं क्या सोचती हूँ,

क्यों सोचती हूँ,

किस बारे में सोचती हूँ ।


पर फिर सोचती हूँ...

इतना सोचना ठीक नहीं


अच्छा तो मैं...

ना सोचने के बारे में

गंभीरता से सोचूँगी अब...!!


Rate this content
Log in