संवाद होना चाहिए
संवाद होना चाहिए
हर किसी की किसी से
बात होनी चाहिए
जिंदगी छोटी ही सही
फिर भी जिंदगी में एक
आगाज होना चाहिए
संवाद होना चाहिए।
मुश्किलों से भरा है सफर
फिर भी अपनों से कुछ
ना कुछ बात होनी
चाहिए।
माना है आबाद है तेरी
जिंदगी फिर भी
मौन छोड़
कर थोड़ा ही सही मगर
विवाद होना चाहिए
संवाद होना चाहिए
छोड़ सभी विद्रूपताओं
को अब अपनों से
थोड़ा संवाद होना
चाहिए
सुन अपने अंतर्मन की
अब पर मानस पटल
पर एक
आगाज होना चाहिए
संवाद होना चाहिए।
जिंदगी छोटी ही सही
पर जिंदगी में थोड़ा
बहुत संवाद होना
चाहिए।
मुश्किलों से भरा है सफर
मगर अपनों से ही
नहीं सभी
से कुछ ना कुछ वार्तालाप
होनी चाहिए।
संवाद जाना चाहिए।
