संघर्ष
संघर्ष
1 min
211
संघर्षों का इस जीवन में,
होता नहीं है अंत।
इन्तज़ार हम करते रहते,
है जीवन पर्यन्त।।
कोई ज्ञानी, महात्मा या हो कोई भी सन्त।
संघर्षों का होता नहीं है इस जीवन में अन्त।।
पेट में रोटी, देह में लंगोटी,
माँगे हर एक कण्ठ।
जितना भी मिल जाए फिर भी,
इच्छा है अनन्त।।
संघर्षों का होता नहीं है इस जीवन में अन्त।
इन्तज़ार हम करते रहते, है जीवन पर्यन्त।।
