STORYMIRROR

Hari Ram Yadav

Others

3  

Hari Ram Yadav

Others

समरथ को नहीं दोष गुसाईं

समरथ को नहीं दोष गुसाईं

1 min
249


चले आज हम किन राहों पर,

  हमने क्या खोया क्या पाया है।

चारों ओर बस बारूद बिछी है,

  बम, मिसाइल की ऊपर छाया है।

सारा विश्व मौन खड़ा है,

  बस अपना स्वार्थ सभी को भाया है।

कहां गये वह संयुक्त गीत,

  जिसे अब तक विश्व ने गाया है।

कहां है मानव के अधिकार,

  क्या उसे कोई देश देख न पाया है।

समरथ को नहीं दोष गुसाईं,

  एकदम सटीक सामने आया है ।


Rate this content
Log in