STORYMIRROR

Husan Ara

Others

2  

Husan Ara

Others

सितारा

सितारा

1 min
299

मिला नहीं चरागा़ं कोई

गुमनामी के अंधेरो में

एक सितारा तड़पता रह गया

चमकने को सवेरो में।


करता रहा कोशिशें

पहुंचने को मकाम पर

ध्यान मगर दिया किसने

यहाँ उसके काम पर।


खो कर रह जाती हैं,

कितनी ही प्रतिभाएं

जानकारी या पैसों के अभाव में

ढूंढोगे तो मिल जाएंगे ऐसे कई

हर शहर हर गाँव में।


मेहनत ,कोशिश ,कमी कहाँ थी

अब सोचे भोर दुपहरो में,

एक सितारा तड़पता रह गया

चमकने को सवेरो में।


Rate this content
Log in