सीता की अग्निपरीक्षा कब तक
सीता की अग्निपरीक्षा कब तक
1 min
180
बार बार क्यूँ ये हिफाज़त का डर
एक औरत को अपने सम्मान की है
देती वो अग्निपरीक्षा आज तक
जैसे सहना ही उसका धर्म है
क्यूँ ये समाज भूल जाए पल पल में
वो सत्ययुग के राम थे सीता मैया के
है ये समाज कलंक से मशहूर
सब रावण यहाँ पहने, कफ़न राम के
