श्राद्ध
श्राद्ध
1 min
447
वैसे तो है प्रतिदिन ही स्मरणीय पर
पितृपक्ष में विशेष स्मरण कीजिये
जिनसे है आज आस्तित्व उन माता-पिता
पूर्वजों के लिए मन दर्पण कीजिये
पहले स्नान, ध्यान फिर दीजिये पिंडदान
मुक्ति हेतु उन्हें अर्घ्य अर्पण कीजिये
तप, बल, ज्ञान, गुण जिनसे मिलें हैं उन
पितरेश्वरों का श्राद्ध, तर्पण कीजिये
