STORYMIRROR

usha shukla

Others

3  

usha shukla

Others

शोर इस कदर मिला

शोर इस कदर मिला

1 min
7

शोर से बाहर निकला था ,

वो यह सोचकर,

कि सुकून से भरा जहां मिलेगा।

 मगर सुकून का तो निशान ना मिला,

 शोर कुछ इस कदर मिला।

 शोर इस कदर मिला ,

कि कान बंद करके भी सुकून ना मिला,

 होता रहा कुछ ऐसा,

 कि खुद वह शोर करने लगा।

 एहसास हुआ अरसा बीत जाने के बाद,

 एहसास हुआ अरसा बीत जाने के बाद ,

कि सुकून और शोर उसके भीतर ही था,

 जिससे दूर भागा वो,

 वही हर जगह मिला।



Rate this content
Log in