शिकारी
शिकारी
1 min
28.8K
पहला
सूची बना देता है
उसकी ज़रूरतों की
दूसरा
बाज़ार से खरीद लाता है
स्वयं कभी दहलीज़
पार नहीं किया उसने
मगर अब वह
अपनी शिकारी प्रवृत्ति पर
और परदा नहीं डाल सकता
नई चिड़िया
इस गिद्ध को समझ चुकी है |
