STORYMIRROR

shraddha shrivastava

Others

3  

shraddha shrivastava

Others

शब्दों में मेरे कोई विकार

शब्दों में मेरे कोई विकार

1 min
145

शब्दों में कोई विकार लगे मेरे तो खुल के कह देना

कभी शब्द हो जाये गर जो मेरे बे अर्थ मुझे अर्थों में तुम ला देना!!

उठते है ये हाथ जब भी लिखने को मेरे कभी भूल भी कर देते है,

उन भूलो का तुम मज़ाक मत बनाना

हो सके तो तुम सुधार का जरिया मुझे बताना!!

कौन हो तुम मैं नहीं जानती ना ही पहचानती

मगर तुम मेरी रचना को पढ़कर

अपने जवाब से अपनी पहचान बताना!!

तुम आम से ही हो मगर अपने जवाब से खास भी बन सकते

मगर ये मेरे ऊपर भी है कि मैं ऐसा लिखूँ जिससे तुम खास बन सको!!

शब्दों में कोई विकार लगे मेरे तो खुल के कह देना

तुम कोई नहीं हो मगर सब कुछ बन जाते हो

जब मुझे सर आँखों पे बैठाते हो, गलती में जब प्यार से समझाते हो

दिल खुश कर जाते हो, तुम दर्शक हो मैं स्क्रीन पे लगी कोई पिक्चर हूँ

बस तीन घण्टे में ये शो नहीं खत्म होने वाला

लेकिन निरंतर चलने वाली एक रचनाकार की

एक अलग सी चलती फिरती ये दुनिया है !!

शब्दों में कोई विकार लगे मेरे तो…..........



Rate this content
Log in