सदा के लिए
सदा के लिए

1 min

156
तुम से मिलते ही
चांद की तरह मैं
शीतल हो गयी
तारों की तरह भीड़ में
टिमटिमाते तुम
अंधेरे में सूरज बन
मेरी ज़िंदगी में उजाला ले आये
अब उदास रात
मेरे नज़दीक आने से डरती है
तन्हाई आंखें चुराने लगी है
तुम्हारा साथ ठंडी
रेत की तरह मुझे
शीतल कर जाता है
मैंने तुम्हें अपनी
आँखों में समा लिया है
अब तुम मेरे वजूद में
समा गए हो
सदा-सदा के लिये
सदा-सदा के लिये