STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Others

3  

Nitu Rathore Rathore

Others

रूह के एहसास

रूह के एहसास

1 min
162

क्यू लिपटकर रह न पाए रूह से एहसास भी

चाहते थे हम तो दिल के पास रहना खास भी।


हाल-ए-दिल अब कैसा हैं क्या बताए हम सनम

ख़्वाब हमने देखें थे तुमसे लगाई आस भी।


क्या लड़कपन था मेरा जो बात समझा पाई ना

कंपकंपाये लब ने लफ्जों से बुझाई प्यास भी।


दिल के कहने पर कभी भी फैसला ना कीजिये

बात छोटी हो या बड़ी दिमाग़ रक्खो पास भी ।


अब सूना रखना नहीं मन के मकानों को अभी

रोशनी फिर आएगी करना "नीतू" प्रयास भी।



Rate this content
Log in