रफ कॉपी
रफ कॉपी
विद्यालय में सबसे पहले रफ कॉपी सामने रखता हूँ
फिर अपनी ख्वाहिशों की कलम उठता हूँ
सफलता के नायक की तरह लिखता जो आता मन में
अपने सपनों की ऊँची उड़ान मैं भरता हूँ
बेहतर आज और बेहतर कल को सोचकर मैं लिखता हूँ
रफ कॉपी के अंदर ख्वाबों को जगाता हूँ
लिखने से पहले कोई डर नहीं कोई हिचक नहीं मन में
सही गलत की जंग में सपने सजाता हूँ
जीवन के रंग तो कभी भावनाओं का इतिहास लिखता हूँ
रफ कॉपी में ज़िन्दगी की अभिलाषा लिखता हूँ
रफ कॉपी मेरी सभी परेशानियों की साक्षी बनकर साथ रहती
सफलता के सपने को सफेद पन्नों में भरता हूँ
उत्साह के बीज यहां बोता, सपनों की उड़ान लेकर बढ़ता हूँ
हर सवाल, हर समस्या का हल लिखता हूँ
सच में रफ कॉपी में बसी है मेरी मेहनत और मेरी साधना
खुशियों की धुन में ऊँचाइयों को छूता हूँ
सपनों की मिसाल, उन्नति की अभिव्यक्ति लेकर बढ़ता हूँ
जीवन के महत्वपूर्ण पथ पर चलता हूँ
रफ कॉपी से गहरी दोस्ती ऐसी हर विषय में साथ निभाता है
सफलता की ऊंचाइयों तक, जीत की उड़ान भरता हूँ।
