STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories Inspirational

रफ कॉपी

रफ कॉपी

1 min
282

विद्यालय में सबसे पहले रफ कॉपी सामने रखता हूँ

फिर अपनी ख्वाहिशों की कलम उठता हूँ

सफलता के नायक की तरह लिखता जो आता मन में

अपने सपनों की ऊँची उड़ान मैं भरता हूँ


बेहतर आज और बेहतर कल को सोचकर मैं लिखता हूँ

रफ कॉपी के अंदर ख्वाबों को जगाता हूँ

लिखने से पहले कोई डर नहीं कोई हिचक नहीं मन में

सही गलत की जंग में सपने सजाता हूँ


जीवन के रंग तो कभी भावनाओं का इतिहास लिखता हूँ

रफ कॉपी में ज़िन्दगी की अभिलाषा लिखता हूँ

रफ कॉपी मेरी सभी परेशानियों की साक्षी बनकर साथ रहती

सफलता के सपने को सफेद पन्नों में भरता हूँ


उत्साह के बीज यहां बोता, सपनों की उड़ान लेकर बढ़ता हूँ

हर सवाल, हर समस्या का हल लिखता हूँ

सच में रफ कॉपी में बसी है मेरी मेहनत और मेरी साधना

खुशियों की धुन में ऊँचाइयों को छूता हूँ


सपनों की मिसाल, उन्नति की अभिव्यक्ति लेकर बढ़ता हूँ

जीवन के महत्वपूर्ण पथ पर चलता हूँ

रफ कॉपी से गहरी दोस्ती ऐसी हर विषय में साथ निभाता है

सफलता की ऊंचाइयों तक, जीत की उड़ान भरता हूँ।


Rate this content
Log in