रंगीन आसमान
रंगीन आसमान
तुम मेरे पास हो ,साथ साथ हो
इसका मतलब ये नहीं कि
तुम मेरे पास हो
बहुत करीब हो
इतना नजदीक हो कि
तेरे हाथ पे मेरे हाथ है
और तेरी सांस से
टकराती है मेरे सांस
इसका मतलब ये भी होता है
तुम मेरे दिल की कितनी
करीब हो मेरे सनम !
मेरे लिए तेरी यादें ही
तेरी अहसास है
गहरी अंधेरी रात में
वो दिया बन कर
मुझे रास्ता दिखाता है
धीरज देता है अंधेरे से
हार न मान कर
उसके साथ लड़ने के लिए
और तेरी याद आते में
मुझे उस पल
वो खुशियां मिलती है
जिससे मेरे सारे आसमान
सिर्फ गहरा नीला नहीं
अचानक रंगीन हो जाता है