रक्षा बंधन
रक्षा बंधन

1 min

358
भाई, बहन का प्यार है राखी
रिश्तों में मिठास लाऐ राखी
यू तो बिकती है रंग, बिरंगी
बाजार में राखी
पर प्यार से बंधी डोर
भाई की कलाई पर
वो है सबसे अनमोल
पीहर की याद दिलाए राखी
भाई का प्यार बुलाए राखी
बहना उतारे भाई की सारी बालाएं
और दे ढेर सारे आशीर्वाद
भाई भी दे बहना को
ख़ूबसूरत उपहार
मिल जुलकर सब मनाए
रक्षा बंधन का त्यौहार