STORYMIRROR

Samar Pradeep

Others

4  

Samar Pradeep

Others

रास आने लगे काले बादल मुझे

रास आने लगे काले बादल मुझे

1 min
389

रास आने लगे काले बादल मुझे 

धूप जां पर न हो वां पर ले चल मुझे


दश्त में कौन आख़िर रहता है मिरा

कौन आवाज़ देता है पल - पल मुझे 


बस यही सुन के हलचल है बाज़ार में 

जब कहा तुम ने ला कर दो पायल मुझे 


दो घडी की मुलाक़ातें उस पर ये दुःख 

टाल देना तिरा कर के कल-कल मुझे 


फ़ैसला ले चुका था वो कब का "समर" 

और उस पर बताया उसने कल मुझे ।


Rate this content
Log in