STORYMIRROR

Shanti Mishra

Others

3  

Shanti Mishra

Others

राम हो या शाम

राम हो या शाम

1 min
118


माला जपके ना हुआ ये गम कम

अब आये तेरे द्वारे हम l १ l


करो दूर मेरा दुख अंधेरा

दिखाई ना दे कहीं मुझे सबेरा

और कितना झेलूँगा मैं गम

अब आये तेरे द्वारे हम l २ l


खाली हाथ मेरा कुछ तो दीजे

दया से मेरा झोली भर दे

बस याद करूँ तेरा नाम

अब आये तेरे द्वारे हम l ३ l


रखवाले तेरे शरण में

आई हूँ मैं जागह दे चारुणो में

तुम सुख के परम धाम

अब आये तेरे द्वारे हम l ४ l


कोई कहे तुझे सीता राम

कोई कहे तुझे राधे शाम

जो भी हो तेरा नाम

तुझको मेरा प्रणाम

अब आये तेरे द्वारे हम l ५ l


Rate this content
Log in