STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Others

2  

अमित प्रेमशंकर

Others

राम हैं एक

राम हैं एक

1 min
495

रास्ते अलग पर मंजिल एक

सुनो भाई यहां राम है एक।

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई

आपस में सब भाई एक।।

क्यों सब उलझे भाई भाई

मन पे अपने काबू टेक

झगड़े झंझट बूरी फसादें

खोल तू दिल की आंखें देख।।

यहां नहीं कोई छोटा बड़ा

सांई मालिक के सुत हरेक

दुनियां की नजरों में प्यारों

सूरज चांद सा बन जा नेक।।

क्या लेकर आया था तू

क्या लेकर के जाएगा

लेकर कंधों पर एक दिन तुझे

राम नाम बोलेंगे हरेक।।



Rate this content
Log in