राजा बना मंत्री
राजा बना मंत्री
1 min
229
राजा को इक दिन ये सूझा
चलो थोडी सी चुहल करें
पर अपने रुतबे का भी
डर था मन में कहीं छिपा
खूब सोचा पर कुछ न सूझा
फिर यकायक राजा खुशी से फूला
बुलाया अपने खास मंत्री को
कान में कुछ कह डाला
पहले तो उसने की आनाकानी
फिर जब मिला आदेश कड़क
तब चुपचाप बात मानी
तब राजा बनकर मंत्री
चला राज्य भ्रमण को
और मंत्री बनकर राजा
डरकर निहार था सिंहासन को।
