STORYMIRROR

Jitendra Vijayshri Pandey

Others

3  

Jitendra Vijayshri Pandey

Others

प्यार यही है

प्यार यही है

1 min
163


सावन के बारिशों की वो शबाब बूंदें

जो धरा पर पड़ती है तो

लगता है मानो बरसों की प्यास बुझ

रही है।


प्यार यही है

फूलों के ऊपर शबनम की ख़ूबसूरती

जो फूल पर पड़ती है तो

लगता है मानो मोती चमक रही हो।


क्या यही प्यार है

एक-दूजे की भावनाओं की क़द्र करते

हुए साथ निभाना

जो इंसान पर पड़ती है तो

लगता है मानो इंसानियत एक

रूह हो रही हो।


हाँ यही प्यार है

मुस्कान से हँसता हुआ नूरानी चेहरा

जो आईने में पड़ता है तो

लगता है मानो ख़ूबसूरत हुस्न

निहार रही हो।


Rate this content
Log in