STORYMIRROR

Shaimee Oza

Others

1  

Shaimee Oza

Others

प्यार की राह

प्यार की राह

1 min
837


बहुत दिनो बाद याद किया,

वो पगले की बात सुनते दिल रोया,

यादो मैं उनकी,


महफूज़ थी तुम्हारी बातै जो हमने सुनी थी,

जिस दिन तेरी बातें बंद हुई तबसे मेरे लफ्ज़

दिल से तुट सी गई थी,


दिल की धड़कन को समझे जनाब साहब,

जिस्म सै नहीं चाह मैं आपकी रुह रोने लगती है.


खत मिला आपका लगा की खुशी लोट आयी,

सुनी धड़कन भी तेरी और दस्तक देने लगी.


खुशी क्या है मैरी पता नहीं,

नजाने क्युं दिल तेरे नाम सै,

क्युं नाच उठता हैं.


कभी दुनिया को अलविदा कह जाए हम,

तो मातम मत मनाना,याद मैं मेरी आंसू मत बहाना

,मिलने आयैं हम आपको तो दिल चाहत मैं हमारी रो रो कर तुट मत जाना.


लोहे की तरह सख्त रहना बर्फ़ की तरह पिघल मत जाना,

प्यार का राह होता है कठिनाई भरा,

चलते रहना एक बार भी मुड़कर मत देखना पीछे,











Rate this content
Log in