पुराने लम्हें
पुराने लम्हें
1 min
293
याद आ गए वो पुराने लम्हें
करते थे जब हम परिवार संग मस्ती
गर्मी की छुट्टियों में
सब भाई - बहनों का आपस में मिल कर
कैरम बोर्ड खेलना, और रानी के लिए लड़ना।।
पापा का ऑफिस से आना
गेट की आवाज़ सुनते ही,
किताबे खोल बैठ जाना,
मौका मिलते ही, किताब के उप्पर ही सो जाना।।
जब पापा घर पर हो, तो चुप हो सारे काम करना
उनके सामने आने से बचना
मां के साथ पल्लू पकड़ घुमना,
छत के एक कोने में बैठ चुप - चुप बातें करना।।
सारा दिन यूहीं निकाल देना
रात को झट से बिस्तर में घुस सो जाना।।
