STORYMIRROR

Rashmi Sinha

Others

4  

Rashmi Sinha

Others

प्रतिध्वनि

प्रतिध्वनि

1 min
351


प्रतिध्वनि मतलब 'ईको' ,

इस 'ईको' से कुछ तो सीखो,

पहाड़ों पर खड़े होकर चिल्लाओ,

'रश्मि', 'रश्मि', 'रश्मि',

और चहूं ओर,

रश्मि नाम की प्रतिध्वनि--

गूंजते पाओ.

     मैं तुम्हें प्यार करता हूँ---

      की आवाज दे आओ,

     करता हूँ, करता हूँ---

     का मन माफ़िक उत्तर पाओ,

क्या सीखा?

        वो प्रतिध्वनि एक छलावा है,

        झूठा दिलासा---

        जिसने तुम्हें बहकाया है,

        जमाना बदला,

         बदल चुके हैं प्रतिध्वनि के मायने,

जरा किसी नेता की,

बॉस की-- , गर मीडिया में हैं तो,

सत्ता पक्ष की प्रतिध्वनि बन जाइये,

पारितोषिक पाइए,

बॉस के,' सही हूँ मैं'?

सही हैं, सही हैं की

की प्रतिध्वनि गुंजाइये,

कानून अच्छा है न? पूछते ही,

अच्छा है--- अच्छा है, की

'ईको' बनाइयेचहूं

        माहौल को खुशनुमा बनाइये,

         गलत को भी सही बताइए,

         तालियों की प्रतिध्वनि---

          कोने-कोने में गुंजाइये,

         प्रतिध्वनि 'फल' भी देती है,

          समझ ही जाइये



Rate this content
Log in