STORYMIRROR

Swati Tyagi

Others

3  

Swati Tyagi

Others

प्रकृति

प्रकृति

1 min
250

सबसे खूबसूरत हूँ मैं, कहर भी हूँ

हर मर्ज़ की दवा हूँ मैं, ज़हर भी हूँ


तुममें भी बसती हूँ मैं

हर चीज़ में रामती हूँ मैं

सुबह की ओस हूँ

सर्दी की धूप भी हूँ

गर्मी से राहत देने वाली बौछार हूँ मैं

सब तबाह कर देने वाली नाराज़ लहर भी हूँ


वो खूबसूरत पहाड़ हूँ मैं

मौत बनके गिरने वाला पत्थर भी हूँ

पेड़ की छाँव हूँ मैं

जंगल की आग भी हूँ

चाँद हूँ मैं

चाँद का दाग़ भी हूँ


बने चाहे बिगड़े, मैं हर आकृति हूँ

मुझसे मत टकराना, मैं प्रकृति हूँ


Rate this content
Log in