STORYMIRROR

Roli Abhilasha

Others

2  

Roli Abhilasha

Others

प्रकृति का रोबोट

प्रकृति का रोबोट

1 min
371

धरती की प्रत्यंचा पर

आकाश भृकुटी दिखाता है

तभी तो होता है प्रलय का आगाज

काश कि गगन मुस्कुराता रहे

और उसे देख धरती होती रहे मगन.

विनाश लीला हर वीभत्सता तो पार कर जाती है

पर इससे हमें बचाने

नहीं आता प्रकृति का कोई रोबोट.


Rate this content
Log in