STORYMIRROR

Shipra Verma

Others

3  

Shipra Verma

Others

प्रजातंत्र

प्रजातंत्र

1 min
174

मत करना अपने मत को

यूँ ही तुम कभी व्यर्थ

चुन सको तो चुन लो

जो हो सच में समर्थ


प्रजातंत्र प्रणाली में हर

एक व्यक्ति है होता विशेष

अपने अधिकारों का तुम

करो प्रयोग हरदम विशेष


एक एक उंगली का है यहां

एक एक हथेली का महत्व

प्रतिद्वंदी जो बनता है उसको

समझना होगा ये सारे तत्व


उसकी शक्ति समाहित होती

जन जन के हर हित में

कार्य निरंतर करे यदि वह सदा

उन हाथों के लोक हित में


ऐसे प्रत्याशी की फिर होनी

जीत सदा निश्चित जानो

तुम में भी ये गुण हो तो तुम भी

प्रत्याशी बनने की ठानो।


चुने जाओ तो काम अप्रतिम

सेवा की करते जाना

लोकतंत्र के पावन कर्तव्य

हृदय से सदा निभाते जाना।



Rate this content
Log in