पढ़ाई की सीमा से आगे
पढ़ाई की सीमा से आगे
1 min
181
पढ़ाई की सीमा से आगे,
हर कक्षा अब अतीत है,
हर ज्ञान अब किताबों से,
हर विद्वता से परे है,
नौकरी की चाह में,
दर - दर भटकना है,
या फिर कोई राह है,
इंतज़ार में मेरे,
लिखना तो बहुत है,
मगर क्या लिखूं?
किसकी कहानी?
किसकी कविता?
सब विद्वता से परे है,
सब बात अब अतीत हैI