STORYMIRROR

प्रेमी

प्रेमी

1 min
172


दिल थाम के रहना, तुम्हीं पे जान लुटाते हैं।

आशिक जहाँ में और है, तुमसे शर्माते हैं।।


दिल की तमन्ना जानों, रखो मन में आशाएँ,

इन शबनमी आँखों से हम, अश्क चुरातें हैं।

दिल थाम के रहना...


होठों पे रहे नाम मेरा, दिल में तड़पन हो,

हम प्रेमी सनम तुम्हारे, तुमको तड़पाते हैं।

दिल थाम के रहना...


हर लम्हा लम्हा याद मैं, तुम्हें ही करता हूँ,

ऐसा कोई न पल होगा, नींदों को उड़ाते हैं।

दिल थाम के रहना...


वादा वफाएँ यार की, यारी हमारी तुम हो,

"निषाद" गुलों से गुल ले, शायरी बनाते हैं।

दिल थाम के रहना...


Rate this content
Log in