प्रेम
प्रेम
1 min
278
प्रेम करना आसान तो है
पर प्रेम का व्याख्यान करना
बहुत मुश्किल है
या यों कहें असंभव है।
प्रेम हमारे शरीर में बसने वाला
श्वास की तरह है।
जिसे हम स्वयं महसूस तो कर सकते हैं,
पर औरों को दिखा नहीं सकते।
और जिस तरह श्वास हमारे
जिन्दा रहने के लिए महत्वपूर्ण है।
ठीक उसी तरह
प्रेम हमारे जीवन के सफ़र को
आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है ||
