STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

प्रेम की जरुरत !

प्रेम की जरुरत !

1 min
175


अभी उसमें कसमसाहट भी है 

और ना मानने की जिद्द भी है 

मूल्य परंपरा संस्कार के बारे 

वो अभी सोचती भी बहुत है 

अभी उसने जाना ही कहाँ है 

अभी उसने समझा ही नहीं है 

प्रेम की जरुरत को तब ही तो 

अब तक उसने रेगिस्तान में 

नहरों से आते पानी को ही पीया है

अब तक उसने गौमुख से आती 

धार से अपनी प्यास बुझाई नहीं है

ये अचकचाहट और उसका यूँ बार 

बार चौंक उठना उसकी मज़बूरी नहीं है 

ये उसका प्रति रोध भी नहीं है

ये उसके समर्पण से पनपी और 

भावनाओं से जन्मी स्वीकृति है !


Rate this content
Log in