प्रेम की जरुरत !
प्रेम की जरुरत !
1 min
175
अभी उसमें कसमसाहट भी है
और ना मानने की जिद्द भी है
मूल्य परंपरा संस्कार के बारे
वो अभी सोचती भी बहुत है
अभी उसने जाना ही कहाँ है
अभी उसने समझा ही नहीं है
प्रेम की जरुरत को तब ही तो
अब तक उसने रेगिस्तान में
नहरों से आते पानी को ही पीया है
अब तक उसने गौमुख से आती
धार से अपनी प्यास बुझाई नहीं है
ये अचकचाहट और उसका यूँ बार
बार चौंक उठना उसकी मज़बूरी नहीं है
ये उसका प्रति रोध भी नहीं है
ये उसके समर्पण से पनपी और
भावनाओं से जन्मी स्वीकृति है !
