STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Others

1  

Kawaljeet Gill

Others

पल पल रंग बदलती दुनिया

पल पल रंग बदलती दुनिया

1 min
685


दुनिया को रहा नही कुछ काम अब

बस बार बार अपना स्टेटस बदलने में

लगे है मोबाइल में

लगता है उनको की हो जाएंगे वो मश्हूर

बिना कोई मेहनत किये हुए

कोई नाच नाच कर तो कोई गा कर तो

कोई नए नए कपड़ो की शो बाज़ी कर रहा

करना है तो अच्छे कर्म करो कौन इनको समझाये

पागल हो गयी दुनिया स्टेटस के चक्कर मे......!

हर चैनल पर बहस बाज़ी देखना

रोज रोज नेताओ का दल बदलना

हर रोज कुछ ब्रेकिंग न्यूज़ देखना

मज़ा तो आ ही जाता है देश की

राजनीति का हाल देखकर

जहाँ किसी को देश की नही अपनी

अपनी जीत की फिक्र लगी हुई है

क्या होगा क्या नही ये सोच कर

मन परेशान भी होता है......

ये महंगाई डायन है ना जाने कितनों को बर्बाद कर दिया

पूछो जरा उनसे जिनके पास खाने को दो वक़्त रोटी नही

पूछो जरा उन मिडिल क्लास लोगो से जिनका बजट

गड़बड़ा जाता है महंगाई की वजह से

अमीरों को कुछ फर्क नही पड़ता वो तो और अमीर होते जाते है

और यह नेता हमारे अपनी कुर्सी के पीछे भागते है

पल पल रंग बदलती दुनिया पल पल रंग बदलती दुनिया......


Rate this content
Log in