STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Children Stories Tragedy Inspirational

4  

Nitu Rathore Rathore

Children Stories Tragedy Inspirational

पिता के बिना

पिता के बिना

1 min
326


पिता नहीं है मेरे पर पिता का साथ है मुझे

उनके साथ बीते पलों का एहसास है मुझे।


मैंने क्यों उनको बहुत छोटी उम्र में खोया हैं

मैंने उनकी हर बात को मोती सा पिरोया हैं।


हर खुशी दे गए कम समय में ही मुझको

पिता के साथ एक अच्छे दोस्त थे समझो।


हर ख़्वाहिश मेरी कर दी थी पिता ने पूरी

उनकी कमी से लगती है पर जिंदगी अधूरी।


उनके रहते दुख कभी भी न छू पाया मुझे

उनका जाना ही उफ्फ बहुत रुलाया हैं मुझे।


पिता हर बच्चों के सम्पूर्ण ही होता है "नीतू"

मुझे तो हर जन्म में यही पिता मिले हूबहू।



Rate this content
Log in