फूल और कांटे।
फूल और कांटे।
1 min
709
फूलों के मधुर स्पर्श का अहसास तभी होता है
जब कांटों की चुभन महसूस हो,
जिन्दगी मे सुखों की बरसात तभी होती है
जब दुखों का सूखा पड़ता है,
गुलाब को पाने का रास्ता कांटों से गुजरता है
क्योंकि हर कीमती चीज आसानी से नही मिलती,
प्यार वह नेमत है जो आसानी से नहीं मिलता
तभी प्यार की इतनी कद्र होती है,
पर उन अभागों को क्या कहें
जिन्हें प्यार रास नहीं आता।
