STORYMIRROR

Jaiprakash Agrawal

Others

2  

Jaiprakash Agrawal

Others

फूल और कांटे।

फूल और कांटे।

1 min
709

फूलों के मधुर स्पर्श का अहसास तभी होता है

जब कांटों की चुभन महसूस हो,

जिन्दगी मे सुखों की बरसात तभी होती है 

जब दुखों का सूखा पड़ता है,

गुलाब को पाने का रास्ता कांटों से गुजरता है

क्योंकि हर कीमती चीज आसानी से नही मिलती,

प्यार वह नेमत है जो आसानी से नहीं मिलता

तभी प्यार की इतनी कद्र होती है,

पर उन अभागों को क्या कहें

जिन्हें प्यार रास नहीं आता। 


Rate this content
Log in