फ्रेंड्स
फ्रेंड्स
'दोस्ती' एक खूबसूरत एहसास
'दोस्त' एक खूबसूरत सौगात
दोस्तों संग बेवजह की बातों में हँसना खिलखिलाना
दोस्तों संग गुनगुनाना, गीतों पे थिरकना
दोस्तों संग सुहानी शाम में चाय की चुस्की संग गप्पें लड़ाना
दोस्तों संग लूडो की सांप-सीढ़ी में हार कर तू-तू मैं-मैं करना
दोस्तों संग बारिश में भींगकर गोलगप्पे खाना
दोस्तों संग बेफिक्री से हर लम्हों को जी लेना
बहुत कुछ 'कह' जाती है हमें
जिंदगी की राहों में धूप-छांव को जिंदादिली से गले लगाना
दोस्तों की दोस्ती सिखा जाती है हमें!!!
