STORYMIRROR

Sanjay Jain

Others

2  

Sanjay Jain

Others

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
161

पहली नज़र का पहला प्यार

होता है वो सदाबहार


उसने जब पहली बार

मुझको देखा था

अपनी नम आँखों से

कुछ नहीं बोली थी

मैने उसे पहली बार

तब देखा था

जब अपनी ये

आँखें खोली थी


मिश्री से भी मीठी

उसकी ज़ुबा लगती है

सच, पहली नज़र का

पहला प्यार

मुझे माँ लगती है


Rate this content
Log in