पहला प्यार
पहला प्यार
1 min
161
पहली नज़र का पहला प्यार
होता है वो सदाबहार
उसने जब पहली बार
मुझको देखा था
अपनी नम आँखों से
कुछ नहीं बोली थी
मैने उसे पहली बार
तब देखा था
जब अपनी ये
आँखें खोली थी
मिश्री से भी मीठी
उसकी ज़ुबा लगती है
सच, पहली नज़र का
पहला प्यार
मुझे माँ लगती है
